बालिकाओं ने किया विज्ञान प्रदर्शनी व कैरियर मेला में शानदार प्रदर्शन।
सोनभद्र। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी, सोनभद्र में विज्ञान प्रदर्शनी व कैरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमें कालेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलाकृतियों व अनुशासित व्यवहार से अपने शिक्षक और शिक्षिकाओं सहित उपस्थित अतिथियों का दिल जीत लिया।
आपको बताते चलें कि राजकीय बालिका इंटर कालेज डोहरी सोनभद्र में हर वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाता है।
आज के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री रणवीर सिंह (सहायक निदेशक रेशम) रहे , तो वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सुरेश कुमार (अपर जिला सहकारी अधिकारी सोनभद्र) एवं श्रीमती कीर्ति (प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक) रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन कालेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर आरती सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान
अतिथियों के द्वारा छात्राओं के कैरियर संबंधित शंकाओं का समाधान किया गया, तथा कैरियर विकल्पों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम समापन पर विज्ञान प्रदर्शनी व कैरियर मेला में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका पूनम यादव, आंचल जायसवाल, हिंदी प्रवक्ता गीता यादव, करियर गाइडेंस प्रभारी चंद्र मोहिनी, कीर्ति वर्मा, दीपा सेठ, प्रांसी तथा विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी राधेश्याम सिंह सहित कालेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे तो वहीं इस दौरान छात्राएं शिवानी, आकांक्षा, प्रीति मौर्या, खुशी, शालू, काजल, श्वेता, अर्पिता सहित बड़ी संख्या में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ