आगामी त्यौहार को लेकर हिंदू व मुस्लिम भाइयों के साथ प्रशासन की उपस्थिति में हुई बैठक ।
सकुशल संपन्न कराने पर हुई बातचीत।
(मदन मोहन नौगढ़ चंदौली)
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को नौगढ़ क्षेत्र के तिवारीपुर मार्केट में आगामी त्योहारों के संबंध में हिंदू व मुसलमान भाइयों ने प्रशासन के साथ बातचीत की इसमें मुख्य रूप से जश्ने वारिस पाक अथवा जलसा करने के संबंध में चर्चा की गई जिसमें कमेटी के लोग थाना अध्यक्ष के नाम प्रार्थना पत्र भी दिए इस संबंध में कमेटी के लोगों ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्ने वारिस जलसा के कार्यक्रम में लंगर वह कौव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है जो आगामी 30 अक्टूबर 2024 को सुबह 6:00 से शाम 5:00 बजे तक होना निश्चित किया गया है कार्यक्रम का विवरण बताते हुए कमेटी के लोगों ने कहा कि शाम 6:00 से लंगर रात 8:00 बजे मिलाद शरीफ या तकरीर रात 10:00 बजे से महफिले शमा या कौवाली जो सुबह 4:00 तक होगी स्थान कासिम शाह के घर पर होगा आपको बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र में तिवारीपुर मार्केट में कोई भी त्यौहार चाहे वह हिंदू भाई का हो अथवा मुस्लिम भाई का हो दोनों समुदाय आपस में मिलकर शांतिपूर्वक ही संपन्न करते हैं बिना भेदभाव किए एक दूसरे का सहयोग भी करते हैं और दीपावली धनतेरस इत्यादि पर भी चर्चाएं हुई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उर्स कमेटी सोनवार के अध्यक्ष इकबाल अहमद कोषाध्यक्ष अब्दुल हमीद उपाध्यक्ष सद्दाम महामंत्री कासिम शाह सचिव अमजद अली संरक्षक बरहक अली आयोजक शमशु ओहदा उर्फ मुहब्बत वारसी शाह महासचिव सांसद आलम व्यापार मंडल अध्यक्ष गुलाब चंद्र केसरी तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति महामंत्री लाल साहब यादव तथा प्रशासन की ओर से अभिषेक पाल उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ