खाद न मिलने से परेशान किसान सचिव पर लगाए लापरवाही का आरोप।

 खाद न मिलने के कारण किसानों ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र नौगढ़ पर  किया विरोध प्रदर्शन सचिव पर लगाया लापरवाही का आरोप। 



रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



 आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को नौगढ़ क्षेत्र के  किसानों ने  किसान समृद्धि केंद्र नौगढ़ पर  किसानों को खाद नहीं मिला । जिसे किसानों ने जमकर हंगामा किया। और सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन व नारेबाजी किया। किसान समृद्धि केंद्र पर आज  सुबह से ही क्षेत्र के किसान डीएपी खाद लेने के लिए पहुंच गए सचिव राम अवध ने कहा कि लेखपाल आएंगे तभी आप लोगों को खाद दिया जाएगा शाम तक  किसानों ने इंतजार करते रहे। लेकिन ना ही लेखपाल आए और ना ही किसानों को खाद मिला किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव की मिली भगत के चलते हम लोगों को खाद नहीं दिया जा रहा है और यही खाद ब्लैकमेल कर दिया जाएगा । हम लोगों  की खेती पर कुप्रभाव पडेगा। लेकिन हम लोगों को किसान समृद्धि केंद्र से खाद नहीं मिल रहा है। चेतावनी देते हुए कहां की अगर हम लोगों को जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ताला बंद कर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में रणविजय यादव,अभिजीत सिंह, बहादुर केसरी ,इंद्रजीत सिंह ,नंदलाल, फक्कड़ , रामशरण, शिवदास ,भगवान दास सहित अन्य किसान शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ