अखबार के संपादक को धमकाने वाले BSA राकेश सिंह और गुर्गे पर मुकदमा दर्ज।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी से है जहां भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले एक अखबार के संपादक को जान से मारने की धमकी देना बीएसए और उसके गुर्गे के लिए भारी पड़ गया। आपको बताते चलें कि भ्रष्टाचार की खबर लिखने पर वाराणसी से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र अचूक रणनीति के संपादक को धमकाने और अपने गुर्गों से फोन कराने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी व एक अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अखबार के संपादक विनय मौर्या की तहरीर पर वाराणसी कमिश्नरेट के थाना शिवपुर में अपराध संख्या- 485-2024 बीएनएस के तहत- 352 और 351(4) की धाराओं में राकेश सिंह व विशु यादव पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गौरतलब है कि विनय मौर्या लगातार अलीगढ़ के बीएसए राकेश सिंह के भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करते आ रहे हैं। जिससे नाराज होकर राकेश सिंह पत्रकार को धमकाने पर उतारू हो गये थे।
आपको ज्ञात हो कि पीड़ित संपादक के मुताबिक शुक्रवार 30-अगस्त 2024 समय रात के 10:32 अचानक से व्हाट्सएप कॉल की घण्टी बजी स्क्रीन पर जो उभरा उसकी पहचान के तौर पर यूजर नेम था, डॉ. राकेश सिंह. नंबर 9839711271 था। संपादक बताते हैं कि मैं समझ गया कि यह महाभ्रष्ट बीएसए राकेश सिंह है जो बीते 15 दिनों से अलग-नम्बरों से मुझे खबर न रोकने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दिलवा रहा है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र अचूक रणनीति अखबार के संपादक विनय मौर्य के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर बीएसए राकेश सिंह और उसके एक गुर्गे पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
0 टिप्पणियाँ