राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ।

 राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ। 





रिपोर्ट - आलोक कुमार त्रिपाठी 



मिर्जापुर। आज दिनांक 04/03/2025 दिन मंगलवार को गुरु कार्ष्णि महाविद्यालय कसिहर,सुरहा,(अदलहाट), चुनार, मीरजापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राज कुमार सिंह प्रवक्ता लालता सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अदलहाट मीरजापुर रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मुकेश मिश्र तथा संचालन सिद्धार्थ सिंह ने किया।



 सर्वप्रथम  महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्वों के बारे में उपस्थित छात्र/छात्राओं को बताया। मुख्य अतिथि ने भी अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों की जानकारी दी। 


इसके पश्चात सभी स्वयंसेवक अपनी अपनी टोलियों के साथ शिविर स्थल प्रस्थान करने के पूर्व महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई किया और शिविर स्थल पंचायत भवन ग्राम - सुरहा के परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भी साफ-सफाई किया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी ने किया।रश्मि सिंह, अविनाश शंकर सिंह, अशोक द्विवेदी, शम्भू यादव,सोनल मिश्रा आदि का सराहनीय सहयोग मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ