श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टरमीडिएट कालेज के चार छात्रों ने टाप टेन की लिस्ट में जगह बनाया।
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टरमीडिएट कालेज के कुल चार छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद के टाप टेन लिस्ट में अपना जगह बनाएं। आपको बताते चलें कि विगत कई सालों से श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टरमीडिएट कालेज के विद्यार्थियों का दबदबा रहा है। जनपद में प्रथम से लेकर टापटेन की लिस्ट में लगातार जगह बना चुके हैं। इस वर्ष कालेज का एक छात्र अजय कुमार मौर्य ने जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया है तो वहीं इस कालेज के कुल चार छात्रों ने टापटेन में जगह बनाकर कालेज का नाम रौशन किया है। वहीं इस खुशी के मौके पर कालेज के शिक्षकों सहित प्रधानाचार्या पूजा राय को सम्मानित किया गया और बधाई दिया गया।
इस दौरान अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पत्रकार बृजेश कुमार सिंह और युवा समाजसेवी विजय कुमार मौर्य तथा अचूक रणनीति अखबार के पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा प्रधानाचार्या पूजा राय को बूके देकर सम्मानित किया तथा लख लख बधाइयां दीं गई। इस दौरान कालेज के समस्त विंदुओं पर चर्चा किया गया तथा प्रधानाचार्या के द्वारा मिडिया इंटरव्यू में बताया गया कि कालेज में पढ़ रहे छात्रों के समुचित विकास हेतु कालेज का कैंपस वाई-फाई से जोड़ दिया गया है तथा स्मार्ट क्लास भी लिया जाने लगा है। आपको बताते चलें कि वर्तमान समय में कालेज प्रबंधन विवाद में चल रहा है और इस वक्त कालेज को संभालने की जरूरत है और प्रधानाचार्या पूजा राय के द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वहीं इंटरव्यू के द्वारा प्रधानाचार्या ने क्षेत्रीय अभिभावकों तथा पढ़ने वाले छात्रों से अपील किया है कि वे कालेज में अध्यापन का कार्य प्रारंभ हो गया है इसलिए वे प्रतिदिन क्लास लेना प्रारंभ करें।
0 टिप्पणियाँ