उपजिलाधिकारी नौगढ़ के द्वारा विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण । अनुपस्थित शिक्षकों का रुका वेतन।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 2 मई 2025 को उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार के द्वारा सुबह 8:30 से 10 बजे के मध्य पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें कंपोजिट विद्यालय मझगांवा नई बस्ती विकासखंड नौगढ़ की जांच की गई।
सभी अध्यापक पठन-पाठन कराते हुए मिले । वही विद्यालय पर तैनात 03 शिक्षामित्र आजाद सिंह, उषा देवी व ममता अनुपस्थित पाए गए।
इसके अलावा अन्य चार विद्यालय क्रमशः प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मझगांवा व रामनाथ चौबे इंटर कॉलेज में सभी अध्यापक शिक्षण कार्य करते हुए उपस्थित पाए गए। छात्रों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम हो रही है जिसके लिए अध्यापक गण को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अनुपस्थित शिक्षामित्र मित्रों का वेतन बाधित कर आवश्यक विभागीय कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया।
0 टिप्पणियाँ