प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही पर क्षेत्र के मरीज ले रहे लाभ।
(रिपोर्ट - नेहा सिंह)
सोनभद्र। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही को देखा जाए तो क्षेत्र में सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र जिले में माना जाता है। जहां एक चिकित्सा प्रभारी एवं दो संविदा डॉक्टर तैनात हैं। आपको बताते चलें कि चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गुरु प्रसाद तो अक्सर कर बड़ा क्षेत्र होने के कारण जगह-जगह जाते रहते हैं। परंतु दोनों संविदा डॉक्टर क्षेत्र से आए हुए मरीजों को दवा इलाज का कार्य बखूबी करते हैं । जिनका लाभ मरीज को मिल रहा है । बता दें कि ककराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देखा जाए तो जिले में सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। जिले के सुकृत से लेकर सलखन, करमा, आदि अन्य दूर तक इसके अंतर्गत अस्पताल आता है। यहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरु प्रसाद द्वारा क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण समय-समय से किया जाता है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही अस्पताल पर तैनात दो संविदा कर्मी डॉक्टर राकेश कुमार मौर्य जो कोरोना काल से ही मरीजों की सेवा करते आ रहे है एवं डॉक्टर फारूक अहमद द्वारा क्षेत्र से आए हुए ओपीडी रजिस्टर के अनुसार लगभग 150 से 175 मरीज का प्रतिदिन इलाज, जांच की जाती है ।जिसमें सीबीसी, एल,एफ, टी ,ए,एफ,टी, के,एफ,टी, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू सहित अन्य सभी प्रकार की जांच यहां अस्पताल पर ही हो जाती है। आवश्यकता अनुसार हर प्रकार की दवा उपलब्ध रहती है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए अस्पताल पर तैनात डॉक्टर राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि हमारे पास जो भी मरीज आते हैं वह जिस प्रकार के मरीज होते हैं। उनकी सलाह अस्पताल में ही जांच एवं दवा लेने की दी जाती है। क्योंकि क्षेत्र में ज्यादातर गरीब मरीज ही अस्पताल में पहुंचते हैं । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही सोनभद्र में चिकित्सकों की सक्रियता और मित्रवत व्यवहार से प्रतिदिन सैकड़ों मरीज़ लाभान्वित होते हैं।
0 टिप्पणियाँ