बिग ब्रेकिंग - अज्ञात हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, मौत। घर में छाया मातम।

 बिग ब्रेकिंग - अज्ञात हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, मौत। घर में छाया मातम। 



(रिपोर्ट - नेहा सिंह)



सोनभद्र। जनपद के रावर्टसगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के मधुपुर बाजार के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक अज्ञात हाइवा ने बाइक सवार को रौंदते हुए भाग गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाइवा और बाइक दोनों सुकृत की तरफ से रावर्टसगंज की तरफ जा रहे थे लेकिन मधुपुर पुरानी सब्जी मंडी के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर किनारे से जा रहे बाइक सवार को ओवरटेक करने के चक्कर में हाइवा ने बुरी तरह से व्यक्ति को रौंदते हुए निकल गया, जिसमें मौके पर सुनील कुमार पुत्र बाबूलाल मोर्य निवासी ग्राम बंतरा उम्र लगभग 35 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई। मौत के बाद घर में मातम छा गया , वहीं क्षेत्रीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी सोनभद्र पहुंचे साथ ही डायल 112 और सुकृत पुलिस चौकी की टीम पहुंची। परिजनों को समझा बूझकर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर पुनः आवागमन को सुचारू रूप से बहाल करवाया गया। एडिशनल एसपी सोनभद्र द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुरानी सब्जी मंडी के पास एक ब्रेकर जल्द बनवाया जाएगा। वहीं इस दौरान परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई साथ ही में अज्ञात वाहन जिसके द्वारा यह दुर्घटना किया गया उसपर कार्रवाई करने की मांग की गई। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कई बार न्यूज़ चैनलों पर मधुपुर में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अवैध ऑटो स्टैंड तथा सर्विस लेन पर अतिक्रमण को लेकर खबर प्रकाशित की गई, लेकिन जनपद सोनभद्र के संबंधित विभाग और क्षेत्रीय प्रशासन की उदासीनता के कारण आज तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण फिर एक व्यक्ति की जान चली गई जिसका सीधा जिम्मेदार जनपद के आला अधिकारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ