विषैला सर्प के काटने से महिला की मौत। घर में छाया मातम।
मदन मोहन (चंदौली)
जनपद के नौगढ़ क्षेत्र के थाना चकरघट्टा अंतर्गत बसौली गांव में आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 4:00 बजे आशा देवी पत्नी रामलाल अपने घर में सोई हुई थी की जहरीले सांप ने काट लिया मृतक की के पति ने बताया कि जब सांप ने काटा तो उन्होंने मुझे बताया कि मुझे सांप ने काट लिया हम सब घर में सांप को ढूंढने लगे किंतु सांप कहीं दिखाई नहीं दिया किंतु जहर का असर तेजी फैलने लगा हालत बिगड़ गई तो सीधे चकिया अस्पताल चले गए वहा से बी एच यू वाराणसी रेफर कर दिया गया अस्पताल पहुंचते पहुंचते महिला ने दम तोड़ दिया इसके बाद शव को घर लाया गया जहां थाना चकरघट्टा पर आवेदन देकर पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया आकस्मिक मौत के कारण गांव में शोक का माहौल बना हुआ है मृतका की परिवारजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है बेटी अंजनी उम्र 19 वर्ष, अर्पिता उम्र 14 वर्ष काफी सदमे में है उनका बड़ा बेटा रवि शंकर उम्र 22 वर्ष जो चेन्नई में काम के वास्ते गया हुआ था वह नहीं आ पाया है
0 टिप्पणियाँ