उप जिलाधिकारी नौगढ़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस 27 फरियादियों ने लगाई फरियाद 4 का मौके हुआ निस्तारण
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को नौगढ़ तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ था इस समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी चंदौली की अध्यक्षता में होना था किंतु मुख्य विकास अधिकारी की अनुपस्थिति पर उप जिला अधिकारी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसमें 27 प्रार्थना पत्र पड़े कर प्रार्थना पत्रों का मौके पर निशान किया गया इस प्रार्थना पत्र में विशेष रूप से ग्राम पंचायत चिकनी के कस्बा और वतन में विद्युत करण की समस्या सामने आई ग्राम प्रधान संतलाल यादव ने पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए बताएं कि आजादी के बाद से अब तक उसे बस्ती में विद्युतीकरण नहीं हुआ लोग आज भी अंधेरे में अपना गुजर वसर कर रहे हैं जबकि यह प्रार्थना पत्र 2021 से अब तक देता आ रहा हूं लेकिन विभाग अभी तक कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की इसके साथ ही सिंचाई विभाग ,लघु डाल विभाग राजस्व विभाग वन विभाग प्रशासनिक सहित अन्य विभागों से प्रार्थना पत्र पड़े इस प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय अवधि तक हो जाना चाहिए। इस मौके पर एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा क्षेत्राधिकार आशुतोष खंड विकास अधिकारी अमित कुमार वन क्षेत्र अधिकारी जय मोहनी मकसूद हुसैन नौगढ़ संजय श्रीवास्तव ए डी ओ पंचायत प्रभारी उपेंद्र साहनी ए डी ओ समाज कल्याण सिद्धार्थ थाना नौगढ़ से प्रतिनिधित्व करता है जगतधारी सिंह थाना चकरघट्टा से महेंद्र तिवारी आईसीडीएस से सरोज रानी विद्युत विभाग के के रवि शंकर लेखपालगढ़ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ