परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने बनाया 100 फीट की राखी। क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
(रिपोर्ट - बी.के. सिंह/उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय तकिया दरगाह के छात्रों ने संयुक्त रूप से 100 फीट लंबी राखी बनाकर विद्यालय का नाम रौशन कर दिया। इस कार्य में विद्यालय के समस्त शिक्षक गणों ने छात्रों का भरपूर सहयोग किया। इस राखी निर्माण कार्य में परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष सोनभद्र रवीन्द्र बहादुर सिंह मुख्य भूमिका में रहे। आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र व खण्ड शिक्षा अधिकारी करमा की उपस्थिति होनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से इनकी उपस्थिति नहीं हो सकी, जिससे बच्चों में थोड़ी निराशा देखने को मिली। लेकिन फिर भी कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन रहा। वहीं मुख्य भूमिका में रहे रवीन्द्र बहादुर जी के मुताबिक आगामी वर्ष 1500 फीट की राखी बच्चों के द्वारा बनाया जाएगा।
इस दौरान बच्चों में राखी प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें कक्षा आठवीं से विकाश को प्रथम स्थान, कक्षा पांचवीं से शुभम को द्वितीय स्थान, कक्षा सातवीं से उजाला को तृतीय स्थान व कक्षा पांचवीं से गीता को चौथा स्थान मिला। इस दौरान स्थान प्राप्त किए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य तकिया रेनू सिंह, विद्यालय के वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष कपिल देव व पूर्व एसएमसी अध्यक्ष मोईन अंसारी सहित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्या सुषमा शुक्ला, अनुदेशक रवीन्द्र बहादुर सिंह, शिक्षक साइस्ता, मु0 वकिल, बृजेश चंद्र मिश्रा, सविता शर्मा, रामसुंदर, अयाज अहमद आदि शिक्षकगणों की उपस्थिति के साथ साथ कार्यक्रम में भरपूर सहभागिता रही। वहीं इस 100 फीट की राखी बनाने में छात्रों में मुख्य रूप से साधना, जासमीन, नरगिस, कविता, रानी, साम्या, लाडो, उजाला, खुशनुमा, कशीश, चांदनी, ज्योति, राज, शिवम, आशिफ आदि ने अपनी-अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
0 टिप्पणियाँ