ग्राम्या संस्थान की कोचिंग, सिलाई सेंटर की खुली पोल। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
मदन मोहन( नौगढ़/चंदौली)
नौगढ़ तहसील क्षेत्र के लालतापुर गांव में ग्राम्या संस्थान द्वारा बिना मान्यता लिए अवैध तरीके से हो रहे विद्यालय संचालन पर अब शिक्षा विभाग के साथ-साथ गांव के लोग भी सक्रिय हो गए हैं लोग बताते हैं कि यहां पर बच्चों को पढ़ाने के बाद टी सी और मार्कशीट के लिए दर-दर भटकना पड़ता है और आगे बच्चों के एडमिशन में काफी परेशानियां आती है और इस विद्यालय में अक्सर बच्चों से कुछ ना कुछ बालश्रम करवाया जाता है इन सब बातों से अजीज आकर गांव के लोगों ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में आवेदन देकर स्कूल को बंद कराने की मांग की इसी क्रम में आज मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ लालमणि कनौजिया ने ग्राम्या संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय टाइम में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं सिलाई सेंटर कंप्यूटर सेंटर, कोचिंग सेंटर का सिर्फ नाम है और समाज सेवा के आड़ में बच्चों के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस विद्यालय को बंद करने के लिए नोटिस जारी कर दी गई है इसके बावजूद अगर विद्यालय खुला पाया गया तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ