राष्ट्रीय एड्स जागरूकता अभियान का रॉबर्ट्सगंज में शुभारंभ
जनजागरण के लिए 12 अक्टूबर तक चलेगा विशेष कार्यक्रम
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, 13 अगस्त 2025 – उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, लखनऊ के तत्वावधान में एवं जिला महिला अस्पताल, रॉबर्ट्सगंज के संयुक्त प्रयास से आज राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान आगामी 12 अक्टूबर 2025 तक जिले भर में संचालित होगा।
उद्घाटन समारोह जिला महिला अस्पताल में आयोजित हुआ, जहां महाविद्यालय की मैनेजर श्रीमती मंजू जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
विशेषज्ञ वक्ता श्रीमती इन्दु देवी (STI/RTI काउंसलर) ने उपस्थित जनसमूह को एचआईवी/एड्स, यौन संचारित रोगों (STI/RTI) तथा अन्य जानलेवा बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न ब्लॉकों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य युवाओं और आमजन को इन बीमारियों से बचाव हेतु सजग करना है।
कार्यक्रम में श्री पुष्पेंद्र शुक्ला एवं श्री सुनील उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ