सांप के काटने 13 वर्षीय लड़के की हुई मृत्यु, झाड़-फूंक में बीत गया समय

सांप के काटने 13 वर्षीय लड़के की हुई मृत्यु, झाड़-फूंक में बीत गया समय



(मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)





आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को समय करीब 4:00 बजे अमन पुत्र फुलगेन  निवासी ग्राम बादलपुर जंगल में रह रही भैंस को देखने के लिए गया था, वहीं एक पत्थर पर बैठ गया की पत्थर से निकलकर विषैला सर्प ने उसे डस लिया वह जोर जोर से चिल्लाते हुए घर भाग परिवार  व पड़ोसी की सूचना मिलते ही उसे झाड़ फूंक के लिए ले गए जहां काफी समय बीत गया शरीर में जहर पूरी तरह से फैल जाने पर युवक की सांस थम गई। वहा से लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचे जहां डाक्टर मृत घोषित कर दिए । इस  घटना कि सूचना मिलते ही  गाँव में मातम छा गया  माता, दादी चाची, और दोनों भाईयों सहित पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान जगनरायन यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह  ग्राम प्रधान जसवंत यादव समाजसेवियों ने पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए चंदौली भेजा। 

अपील- ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने क्षेत्र वासियों से  अपील करते हुए बताया कि सांप के काटने के बाद बिना समय बिताए अति शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वहां सर्प डांस के लिए दवाइयां उपलब्ध हैं जिससे लोगों की सुरक्षा संभव है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ