ब्लॉक मुख्यालय से दूर, सुविधाओं से वंचित गांवों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।
मदन मोहन (नौगढ़/चंदौली)
आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा तहसील नौगढ़ क्षेत्र के सुदूर गांव होरीला तथा मंगरही गांव का औचक निरीक्षण कर स्थिति कि जांच परखी तथा अधिकारियों को दिए शख्त निर्देश जिलाधिकारी ने आज पहली बार होरीला गांव में पहुंचकर गांव के लोगों से मिले उनसे बाते की।बातों के दौरान ग्रामवासियों द्वारा घर,बिजली, पीने का पानी, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था की समस्या के साथ तथा राशन की दुकान काफी दूर दूसरे गांव शाहपुर लेने बात कही गई जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल खण्ड विकास अधिकारी को आवास के लिए,अधिशासी अभियन्ता विद्युत को विद्युत व्यवस्था और जब तक हर घर नल जल योजना पूरी तरह संचालित नहीं होती तब तक हैण्ड पंपों का मरम्मत देखभाल करते हुए शुद्ध पानी की व्यवस्था तथा मुख्य विकास अधिकारी को मोबाइल मेडिकल यूनिट तैयार कर लोगो को सुविधा देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा अभी तक जितने पात्र लोगों को आवास का लाभ नहीं मिला है उन्हें चिन्हित कराते हुए एक सप्ताह के भीतर सूची उपलब्ध कराए साथ सरकार द्वारा संचालित सभी पात्र नागरिकों को पेंशन योजना से जोड़ने के लिए चिन्हित कर शत प्रतिशत योजना का लाभ दे तथा वन विभाग और खण्ड विकास अधिकारी कच्ची सड़क ठीक कराने हेतु आपस में बात चित कर इसका निराकरण करे।
मंगरही के निरीक्षण के दौरान लोगों ने सिंचाई तथा जल जीवन मिशन द्वारा कराए गए पाइप लाइन के गड्ढों से होने वाली दिक्कत को बताया जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया गया दोनों गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बताई गई उन्होंने बताया कि जल्द ही इस समस्या का निदान निकाला जाएंगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा आप सभी लोग ऐसे दुरस्त गांव का भ्रमण जरूर करे। जहां अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।मैं भी अब जितनी बार नौगढ़ क्षेत्र में आऊंगा तो मुझे भी ऐसे दो गांव दिखाए ताकि हम लोग कोशिश कर के उन गांवों का जीवन आसान कर मुख्य धारा से जोड़ सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ