सोनभद्र के पगिया चौराहे के पास यूरिया का किया जा रहा कालाबाजारी।

 सोनभद्र के पगिया चौराहे के पास यूरिया का किया जा रहा कालाबाजारी। 



मनमानी कीमत में बेचा जा रहा खाद, किसान परेशान। 



(रिपोर्ट - सोनभद्र क्राइम रिपोर्टर नेहा सिंह/करमा/सोनभद्र)



सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक के महज कुछ ही दूरी पर स्थानीय क्षेत्र के प्राइवेट दुकानदारों द्वारा यूरिया खाद का विक्रय बड़े ही ऊंचे दामों पर किया जा रहा है । इन दिनों धान में छिड़काव करने के लिए किसान यूरिया के लिए परेशान है। किसानों से जो भी  मूल्य मांगा जा रहा है खरीदने के लिए मजबूर है।



मिली जानकारी के अनुसार करमा थाना अंतर्गत पगिया रोड पर स्थित एक प्राइवेट दुकानदार द्वारा यूरिया खाद का विक्रय बड़े ही ऊंचे मूल्य यानी ₹400 प्रति बोरी की रेट से किसानों को दिया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा एक बोरी यूरिया खाद का मूल्य लगभग 267 रुपए निर्धारित है। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्राइवेट दुकानदारों को इस ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं मूल्य को रोकने की मांग की है, तथा इस कालाबाजारी में लिप्त दुकानदार के ऊपर कार्रवाई करने की मांग किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ