दुर्गा पूजा पंडाल की सफाई में मुसलमान भाइयों ने हिस्सा लेकर भाईचारे का दिया संदेश।

 दुर्गा पूजा पंडाल की सफाई में मुसलमान भाइयों ने  हिस्सा लेकर भाईचारे का दिया संदेश। 



(रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़/चंदौली)



 नौगढ़ क्षेत्र के तिवारीपुर मार्केट में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है इस तैयारी में खास बात तो यह है कि हिंदू धर्म में आस्था का प्रसिद्ध त्यौहार दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया जाता है इस पर्व हिंदू भाइयों के साथ मुसलमान भाई थी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और भाईचारे का मिसाल कायम करते हैं,  इसी तैयारी को लेकर आज तिवारीपुर में दुर्गा पंडाल की साफ सफाई की गई उसमें काफी संख्या में मुसलमान भाई स्वयं अपने हाथों से सफाई करते नजर आए आपको बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान, मुसलमान समुदाय के लोग भी पंडालों में जाते हैं. वे देवी दुर्गा के दर्शन करते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. यह भागीदारी धार्मिक सहिष्णुता और एक-दूसरे की संस्कृति को समझने की भावना को दर्शाती है.

यह भागीदारी सिर्फ त्योहारों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोज़मर्रा के जीवन में भी देखी जा सकती है, जहाँ दोनों समुदाय मिलकर रहते हैं और एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ होते हैं. यह भारत की उस महान परंपरा का हिस्सा है, जहाँ 'अनेकता में एकता' को महसूस किया जाता है. । इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति ने बताया कि हम लोग हमेशा भाईचारे के साथ मिलजुल कर अपने-अपने त्योहारों को मनाने में सहयोग देते रहते हैं अभी हिंदू भाइयों का त्यौहार दुर्गा पूजा है इसमें मुसलमान भाई बढ़-चढकर  हिस्सा लेते हैं ,और आज साफ सफाई में लगे हुए हैं जो एकता का प्रतीक है भाईचारे को दर्शाता है इसी प्रकार हम हिंदू भाई भी मुसलमान भाइयों के त्योहारों में बढ़-चढकर  हिस्सा लेते हैं तथा उनका पूरी तरह से सहयोग करते हैं इसीलिए तिवारीपुर मार्केट में दोनों संप्रदायों के त्योहारों को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में हमें सफलता मिलती है मैं पूजा समिति की ओर से सभी भाइयों को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं इस मौके पर  व्यापार मंडल के विधिक सलाहकार राम जियावन यादव मीडिया प्रभारी मदन मोहन, ग्राम प्रधान बरहक अली, सद्दाम हुसैन लाल साहब यादव, गणेश बाबा, गुलाब सेठ, हरिशंकर पटेल, हनुमान सेठ, शालू केशरी, मीरहमजा,, इबरार खान, अमजद, सुरेश, काशिम,  राममूर्ति (जयगुरुदेव वस्त्रालाय )सहित  दर्जनों लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ