108 कनयाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

108 कनयाओं द्वारा  निकाली गई भव्य कलश यात्रा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब। 


(रिपोर्ट - नेहा सिंह/क्राइम रिपोर्टर/सोनभद्र)



सोनभद्र।  जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर में दुर्गा पूजनोत्सव समारोह के तहत सोमवार को मधुपुर सम्पर्क मार्ग स्थित अरुण कुमार केशरी महिला महाविद्यालय परिसर से कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा दुर्गा पूजा पंडाल से प्रारंभ होकर मधुपुर बाजार, उत्तरी चौराहा, अन्दर मार्केट से होते हुए नई सब्जी मंडी तक पहुंची। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।



कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं 108  कन्याएं  शामिल हुईं। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का स्वागत किया।



समारोह में मुख्य रूप से अध्यक्ष परमेश्वर विश्वकर्मा, रविकांत यादव, महेश मौर्य, महेश विश्वकर्मा और विकास विश्वकर्मा  गणेश विश्वकर्मा प्यारेलाल मौर्य व पंडाल समिति शामिल रहे। इस कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सुकृत पुलिस चौकी प्रभारी रविकांत मिश्र अपने पुरे दल-बल के साथ उपस्थित रहे और कलश यात्रा को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ