पारिवारिक विवाद में हाइटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ा युवक।

 पारिवारिक विवाद में हाइटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ा युवक। 





(रिपोर्ट - राकेश कुशवाहा/नेहा सिंह/क्राइम रिपोर्टर/सोनभद्र)




सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बंतरा में मनोज पांडेय नामक व्यक्ति पारिवारिक विवाद में हाइटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया। किसी तरह ग्रामीणों और प्रशासन ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर बंतरा गांव में एक अजीब घटना सामने आई। मनोज पांडेय नाम के व्यक्ति पारिवारिक विवाद से परेशान होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गए। ग्रामीणों ने जैसे ही यह देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और मनोज को समझा-बुझाकर नीचे उतारा। प्रशासन ने इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनोज अपनी पत्नी से हुए विवाद के कारण परेशान थे। गुस्से में आकर उन्होंने यह कदम उठाया। ग्रामीणों की सूझबूझ और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से कोई अनहोनी नहीं हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ