आगामी त्यौहार को लेकर थाना चकरघट्टा में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

 आगामी त्यौहार को लेकर थाना चकरघट्टा  में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न 



(रिपोर्ट-मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)



नौगढ़ क्षेत्र में आगामी त्यौहार को लेकर थाना चकराघट्टा में व्यापारियों धर्म गुरु और सम्मानित लोगों के साथ बैठक किया गया बैठक में धनतेरस दीपावली छठ पूजा  पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए खास बातचीत हुई थाना प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने त्योहार को लेकर आप सभी से शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सहयोग की अपेक्षा उन्होंने पूर्व में मनाऐ गए त्यौहारों का उदाहरण देते हुए कहा कि जो शान्ति व्यवस्था उन त्यौहारों में थी उसी प्रकार आगामी सभी पर्व सकुशल सम्पन्न हों। व्यपार मण्डल के अध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति ने शांति व्यवस्था बनी रहे गी  यह आश्वासन दिऐ। बैठक में   लाल साहब यादव, सियाराम यादव, छोटेलाल जायसवाल, सहित कई सम्भ्रान्त लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ