सोनभद्र के सुकृत जंगल में भालू ने किया महिला पर हमला।

 सोनभद्र के सुकृत जंगल में भालू ने किया महिला पर हमला। 

 


सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत के जंगल मे रविवार की दोपहर लकड़ी बीनने गयी महिला के ऊपर ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, आस पास लकड़ी इकठ्ठा कर रही महिलाओं ने शोर मचाया तो भालू जंगल मे चला गया।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस ने  घायल महिला को मधुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, बानो (52 )पत्नी नायब निवासी सुकृत प्रतिदिन की भांति जंगल में लकड़ी इकठ्ठा करने गयीं थी जहां झाड़ी मे छिपे भालू ने अचानक हमला कर दिया ,बस्ती के समीप भालू की आमद से स्थानीय रहवासियों में भय ब्याप्त है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ