जनपद चंदौली के 8 ब्लॉक में कुल 332 जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधे।
नौगढ़ में 25 जोड़ों का विवाह संपन्न
(रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़ /चंदौली)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को जनपद चंदौली में कुल 332 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ जिसमें जिस 326 हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ और 6 जोड़े निकाह कबूल किऐ । इसी क्रम में विकास खंड नौगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 25 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम का वातावरण उल्लासपूर्ण और भावनात्मक था, जहां नवविवाहित जोड़ों के चेहरों पर नए जीवन की खुशी स्पष्ट झलक रही थी।कार्यक्रम में 24 जोड़ों का विवाह हिंदू धर्म की परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ, वहीं एक जोड़े का विवाह इस्लाम धर्म के नियमों के अनुरूप मौलवी द्वारा निकाह पढ़ाकर संपन्न किया गया। इस सामूहिक विवाह समारोह ने सामाजिक समरसता और सौहार्द्र की मिसाल पेश की, जहां सभी धर्मों और समाज के लोगों ने मिलकर नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
विकास खंड स्तर पर इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी अमित कुमार की थी, जिन्होंने कार्यक्रम की हर गतिविधि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) सिद्धार्थ सिंह को इस विवाह कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। सिद्धार्थ सिंह ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और कुशलता से किया। कार्यक्रम के दौरान जोड़ों के पंजीकरण, सामग्री वितरण, मंच व्यवस्था, भोजन प्रबंध और वैवाहिक रीति-रिवाजों का पालन सुनिश्चित करने में समाज कल्याण विभाग और पंचायत टीमों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को मंडप प्रभारी बनाया गया था। इनमें ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र यादव, अश्वनी गौतम, मनीष सिंह, संदीप प्रताप, गुड्डू प्रसाद और सुधाकर पटेल शामिल रहे। इन सभी ने मंडपों में सजावट, पूजन सामग्री, पंडितों के समन्वय और अतिथियों की बैठक व्यवस्था को सुंदर रूप देने में उत्कृष्ट कार्य किया।
समारोह में ब्लॉक प्रमुख प्रेमा कोल उपस्थित नहीं हुई, उनके स्थान पर प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह “सुड्डू”, ग्राम प्रधान बाघी नौगढ़ नीलम ओहरी संत लाल,जयनाथ, विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को अपने हाथों से उपहार देकर आशीर्वाद प्रदान किया। उनके साथ एडीओ (आईएसबी) अनिल कुमार और बीओ पीआरडी ने मंच समन्वय का दायित्व निभाया। मंच का संचालन राजू पांडे जी ने किया
इस अवसर पर एडीओ (कॉपरेटिव) सुधीर कुमार और प्रभारी एडीओ (पंचायत) उपेंद्र साहनी ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार में विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने आने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए आतिथ्य व्यवस्था सुनिश्चित की। कार्यक्रम स्थल पर वातावरण पूरी तरह सुसज्जित था — सजे मंडप, पुष्प सज्जा, रंग-बिरंगी झालरों से पूरा परिसर उत्सवमय बना हुआ था।
विकास खंड के सफाई कर्मियों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजन से दो दिन पूर्व से ही उन्होंने स्थल की सफाई, परिसर की सजावट तथा स्वच्छता व्यवस्था में लगातार योगदान दिया। उनके परिश्रम से पूरे कार्यक्रम स्थल की स्वच्छता और सुंदरता ने समारोह की शोभा को और बढ़ा दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी विकास मित्तल और तहसीलदार अनुराग सिंह भी समारोह में पहुंचे। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसडीएम विकास मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादियां सम्मानपूर्वक और सामाजिक एकता के वातावरण में हो रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े को विवाह के उपरांत आर्थिक सहायता, गृह उपयोगी सामग्री तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें नए जीवन की शुरुआत सुगमता से हो सके।
खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने अपने संबोधन में आयोजन में शामिल सभी कर्मचारियों, ग्राम पंचायत सचिवों और समाज कल्याण विभाग की टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नौगढ़ ब्लॉक प्रशासन निरंतर प्रयासरत है कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों तक सही रूप में पहुंचें और हर गरीब परिवार को इसका लाभ मिले। सामूहिक विवाह योजना न केवल आर्थिक सहायता का माध्यम है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक भी बन चुकी है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और जनप्रतिनिधियों ने मंच से नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके जीवन में सुख, समृद्धि और प्रेम की कामना की। अंत में सभी जोड़ों को प्रमाणपत्र, उपहार सामग्री और आर्थिक सहायता के रूप में योजना के तहत मिलने वाले लाभ प्रदान किए गए। विवाह के उपरांत सभी जोड़ों ने सामूहिक भोज में सम्मिलित होकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
इस पूरे आयोजन में नौगढ़ ब्लॉक प्रशासन, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग और स्थानीय जनता का सामूहिक सहयोग रहा। समारोह के बाद प्रशासन की ओर से बताया गया कि ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक स्तर पर सहयोग की भावना को प्रबल करते हैं, बल्कि सरकार की योजनाओं की प्रभावशीलता का प्रमाण भी हैं।





0 टिप्पणियाँ