भीषण कोहरे के बीच स्कूल जाने को मजबूर बच्चे। विद्यालय के खुलने का समय बदलने की मांग।
सोनभद्र। सोमवार की सुबह अचानक पूरा जनपद भीषण कोहरे से ढक गया। ऐसी स्थिति में ठंड के साथ साथ सड़क दुघर्टना भी बढ़ जाती है। सोमवार की सुबह अचानक कोहरे का असर कक्षा एक से आठवीं तक के छोटे-छोटे बच्चों के स्कूली टाइम पर पड़ा। बच्चे ठंड में और घने कोहरे के बीच स्कूल जाने से कतराते दिखे, तो वहीं कुछ बच्चे ठंड में ठिठूरे हुए साइकिल से स्कूल जाते दिखे। वहीं अभिभावक जिला प्रशासन से कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के हित में विद्यालय के समय में बदलाव करने तथा ट्रांसपोर्ट (स्कूली बस) से आने जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोई कदम उठाने की मांग किए हैं। अभिभावकों का कहना है कि भीषड़ कोहरे व ठंड को गंभीरता से लेते हुए जनपद के समस्त विद्यालय प्रबंधन को चाहिए कि स्कूल स्टार्ट होने का समय लगभग दस बजे कर दे या ज्यादा कोहरे की स्थिति में विद्यालय बंद कर दिए जाएं। क्योंकि घने कोहरे तथा भीषण ठंड में सड़क दुघर्टना और ठंड लगने का खतरा बढ़ जाता है।


0 टिप्पणियाँ