भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर महाविद्यालय नौगढ़ में हुआ संगोष्ठी, , भाषण प्रतियोगिता।
(रिपोर्ट मदन मोहन नौगढ़/चंदौली)
आज दिनांक 24 दिसम्बर.2025 को राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर महाविद्यालय में छात्र संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ । इस अवसर पर प्रचार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारीगण ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया । छात्र-छात्राओं में विशाल पांडे, ओमप्रकाश, राहुल, अवनीश, राकेश , सोनी, सपना , दीपज्ञानी आदि ने अपने विचार रखते हुए भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने राजनीति के मूल्यों को जीवित रखा तथा अपने व्यक्तित्व, विचारधारा और नेतृत्व से देश को मजबूत बनाने का कार्य किया । डॉ. कृष्ण कुमार ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि श्री अटल बिहारी वाजपेई न केवल एक राजनीतिज्ञ थे बल्कि वे एक कवि, लेखक, पत्रकार व प्रखर वक्त भी थे। इस अवसर पर मदन मोहन, मनीष बावरे, महेंद्र कुमार तथा अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।




0 टिप्पणियाँ