उपजिलाधिकारी धिकारी नौगढ़ के द्वारा महाविद्यालय नौगढ़ में मतदाता रजिस्ट्रेशन का हुआ शुभारंभ।

 उपजिलाधिकारी धिकारी नौगढ़ के द्वारा महाविद्यालय नौगढ़ में मतदाता रजिस्ट्रेशन का हुआ शुभारंभ। 



(रिपोर्ट मदन मोहन नौगढ़/चंदौली)




मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के आदेश के क्रम में आज दिनांक 06 जनवरी, 2026 को राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ चन्दौली के सभागर में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी, नौगढ़ श्री विकास मित्तल द्वारा किया गया  तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए वोटर्स को फॉर्म  06 पूर्ण कराकर मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित तहसीलदार, नौगढ़ द्वारा निर्वाचन नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण संबंधित तिथियों की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि सार्वजनिक वयस्क मताधिकार लोकतंत्र का आधार है। उन्होंने  18 वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त युवाओं को एक सशक्त वोटर और जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ कृष्ण कुमार ने किया। इस अवसर पर श्री मनीष राज बावरे, श्री महेंद्र कुमार व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ