भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती
पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद में आज 20 अगस्त 2024 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर पर्यावरण को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण चौधरी, उत्तर प्रदेश प्रभारी अनुराग राज त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय जी के निर्देश पर बिजौली ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। युवा छात्र नेता अंशु मद्धेशिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं। देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया । मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया है। इस दौरान रोहित भारती, शनि गुप्ता, आशीष पटेल, शत्यम पूरी, प्रेम भारती, नीरज मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ