नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा 01 मोटर साइकिल पर सवार 03 पेशेवर अभियुक्तों के साथ 10.140 किलो अवैध गांजा बरामद
रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़/चंदौली)
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कौवाघाट पुल के पास से 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट पर सवार 03 व्यक्तियों के कब्जे से 01 बोरी में कुल 10 किलो 140 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 89/2024 धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
पूछताछ विवरण अभियुक्तगण –
गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.अकबाल यादव 2. सुजीत पाल 3.सुधीर कुमार यादव से पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग बिहार प्रान्त के भभुआ जिले के थाना अधौरा के ग्राम डुमरकोन से कम दामों पर गांजा खरीदते है और उसको लेकर वाहन से गांजा की पुडिया बना कर आस पास के गावं एवं बनारस के घाटो पर बेचते हैं जिससे हमलोगो को ज्यादा फायदा होता है। अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। हम तीनो लोगो का गिरोह है। हम लोग अपने भौतिक आर्थिक बुनियादी लाभ के लिये अपने तथा अपने गिरोहो के लिये करते है। आज हम लोग पकड़ लिये गये है।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण –
1.मु0अ0स0 89/2024 धारा 8/20/60 NDPS Act थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.अकबाल यादव उर्फ इकबाल पुत्र महावीर यादव निवासी ग्राम तेंदुआ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष
2.सुजीत पाल पुत्र ओम प्रकाश पाल निवासी ग्राम भभौरा थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
3.सुधीर कुमार यादव पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम तेंदुआ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगी –
10 किलो 140 ग्राम गांजा व अभियुक्तगण की जामा तलाशी से कुल 370 रूपया बरामद।
एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट (घटना मे प्रयुक्त)
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम -
1.थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
3.हे0का0 अमित कुमार यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
4.का0 शुभम पाण्डेय थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
5.का0 सूरज यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
6.का0 विशाल यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
0 टिप्पणियाँ