पिकअप वाहन से वध के लिए ले जा रहे 07 राशि गोवंश के साथ 02 पेशेवर पशु तस्करों को नौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़/चंदौली)
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के /निर्देशन में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के साथ दिनांक 14.09.2024 को थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम के द्वारा जय़मोहनी पोस्ता से समय 04.10 बजे 07 राशि गोवंश को क्रूरता पूर्वक पिकअप में लादकर वध हेतु बिहार ले जाते समय पिकप वाहन के साथ 02 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया उनके पास 01 चापड भी बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय प अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पजीकृंत अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 91/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 थाना नौगढ,चन्दौली
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण
1.दवन कुमार यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव नि0 ग्राम सिरसी थाना चैनपुर जनपद भभुआ विहार उम्र 21 वर्ष
2. वाहन स्वामी नागेन्द्र खरवार पुत्र सुखलाल खरवार निवासी सरईगढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र 31 वर्ष
बरामदगी –
07 ऱाशि गोवंश
एक अदद पिकअप UP 64 CT 0252
एक अदद चापड
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष नौगढ़ व उनकी टीम रही
0 टिप्पणियाँ