*एनपीएस और यूपीएस पेंशन के खिलाफ़ 26 सितम्बर को अटेवा निकालेगा आक्रोश मार्च*
(( (उत्तर प्रदेश/सोनभद्र)
केंद्र सरकार की तरफ़ से एनपीएस की जगह लाई जाने वाली यूपीएस योजना का भी लगातार विरोध जारी है। इस पेंशन के विरोध में और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 26 सितम्बर को अटेवा के बैनर तले एकत्रित के हजारों शिक्षक, कर्मचारी आक्रोश मार्च निकालेंगे। आक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिए रविवार को अटेवा जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक में जिला संयोजक ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ़ से पुरानी पेंशन बहाल न करके अब न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस की जगह यूनिफाइड पेंशन योजना यूपीएस लागू की जा रही है। सरकार की यह पेंशन स्कीम बिल्कुल ही कर्मचारियों के हित में नहीं है।
प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रंजना सिंह ने बताया कि यूपीएस एक छलावा मात्र है भले ही सरकार अपना अंशदान 14 फीसदी से बढ़ाकर 18 फ़ीसदी कर रही है लेकिन सेवानिवृत्त के पश्चात आपके द्वारा किया गया अंशदान भी आपको नही मिलेगा।
अटेवा जिला कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 26 सितम्बर को पूरे जनपद के कर्मचारी जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर आक्रोश मार्च निकालेंगे। उन्होंने बताया कि इस आक्रोश मार्च में प्रतिभाग करने के लिए विभागों में जागरूकता कार्यक्रम अटेवा की तरफ़ से चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी प्रतिभाग कर सके।
बैठक में कमलेश सिंह, संतोष मौर्य,सर्वेश तिवारी, बबिता सिंह,विनोद तिवारी ,उमा सिंह, अजय कुशवाहा, विलियम, प्रवीण पटेल, उमाशंकर, संतोष यादव, रणजीत कुमार, राममूर्ति,आदि साथी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ