नौगढ़ क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित वनवासियों को चकिया विधायक व उपजिला उपजिलाधीकारी,के द्वारा वितरण किया गया बाढ़ राहत सामग्री ।
रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़/चंदौली)
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली से है जहां जनपद के नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघी के नैया घाट पर बसे हुए बनवासी बस्ती के निवासियों को पिछले रविवार को हुई तेज मूसलाधार बारिश से कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने पर उन्हें सुरक्षित बीआरसी में शिफ्ट कराया गया था। बाढ़ से प्रभावित लोगों को खाने-पीने की चीज नष्ट हो गई इस विकट परिस्थिति में सरकार के मनसा अनुरूप दिनांक 21 सितंबर 2024 को सभी वनवासियों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण चकिया विधायक कैलाश आचार्य और उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर के द्वारा किया। राहत सामग्री में आटा 10 किलो, चावल 10 किलो ,दाल 2 किलो ,हल्दी 200 ग्राम ,मिर्च 100 ग्राम ,सब्जी मसाला 200 ग्राम ,सरसों तेल 1 लीटर , नमक 1 किग्रा ,भुना चना 2 किलो ,आलू 10 किलो बिस्कुट का पैकेट पूरे किट में था। चकिया विधायक ने जागरुक करते हुए कहा कि आप लोग इस समय पानी को उबालकर उसे ठंडा कर ही पिए एवं साबुन से अपने हाथों को दिंन में चार से पांच बार धोएं उसके बाद ही भोजन करें।
उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि आपके गांव में आशा पहुंचकर क्लोरीन की गोली दिए हैं रोजाना एक क्लोरीन की गोली खाएं एवं अगर जलस्तर बढ़ रहा है तो झाड़ी आदि के समीप न जाए बुखार आने पर अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपने रक्त का जांच कराएं चिकित्सा के परामर्श के अनुसार ही मेडिसिन का प्रयोग करें एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। एवं अपने आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें छोटे-छोटे गड्ढों में पानी जमा ना होने दे। शासन के निर्देशानुसार आप लोगों का हर संभव सहयोग किया जाएगा अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तहसील में आकर अपनी समस्या बताएं जिसका त्वरित समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सतीश कुमार, लेखपाल मनीष सिंह ,विपिन कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी, प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, समाजसेवी अश्वनी पांडे सहित तहसील के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ