उप जिलाधिकारी नौगढ़ के द्वारा जन संवाद गोष्ठी के माध्यम से जनता की सुनी फरियाद।
रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़/ चंदौली)
आज दिनांक 8 सितम्बर 2024 दिन रविवारी को उपजिलाधिकारी तहसील नौगढ़ कुन्दन राज कपूर के द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़वा के पंचायत भवन मे जनता के साथ संवाद गोष्ठी कर जनता की समस्या सुनी समस्याओ में मुख्यतः राजस्व मामले , राशन, विद्यालय शिक्षा, खतौनी अंश निर्धारण त्रुटि , आपदा संबंधित शिकायतों के संबंध में । संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिये गये।
0 टिप्पणियाँ