भालू के हमले से किसान जख्मी। ट्रामा सेंटर रेफर हालत गंभीर।

 नौगढ़ क्षेत्र के हिनौतघाट  में किसान को भालू ने किया जख्मी। हालत गम्भीर  ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर 



रिपोर्ट - मदन मोहन  (नौगढ़/चंदौली)



 खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली से है जहां जनपद के नौगढ़ क्षेत्र के हिनौत घाट में भीषमपुर चकिया निवासी विश्वनाथ साहनी उम्र 54 वर्ष  को खेत की निगरानी करते समय  भालू ने हमला कर  गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिसकी सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में  इलाज हेतु चकिया अस्पताल ले गए। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको द्वारा बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है की विश्वनाथ नौगढ़ क्षेत्र के हिंनौत घाट में रह कर खेती किसानी का कार्य करते हैं प्रत्येक दिन की भांति आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को सुबह खेत पर जाते समय भालू ने हमला कर विश्वनाथ को घायल कर दिया ,  परिजनों द्वारा पुरे मामले की  सूचना वन विभाग को दे दिया है। वहीं स्थानीय डाक्टरों के द्वारा स्थिति गंभीर होते देख घायल किसान को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ