भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर जिलाधिकारी के नाम सौंपा गया ज्ञापन।

अतिवृष्टि के कारण किसानों की हुई क्षति के संबंध में भारतीय किसान यूनियन (पूर्वांचल) के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी चंदौली के नाम उप जिलाधिकारी कार्यालय में दिया पत्रक। 



रिपोर्ट - मदन मोहन (नौगढ़/चंदौली)



विगत कई दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश ,आंधी ,तूफान, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण आम जनमानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया जिसमें किसने के कच्चे मकान का ढह जाना ,पेड़ के गिरने से मकान दब जाना अतिवृष्टि के कारण लोगों के घरों में पानी का घुस जाना जिससे पशुओं का चारा अनाज और किसानों की फसल टमाटर,मिर्च का नुकसान हो ना सहित वस्तुओं का नुकसान होना तथा अचानक मकान गिरने से पशु दबने से मौत का भी होना इत्यादि समस्याएं उत्पन्न हो गई है। 



 इस समस्याओं को देखते हुए आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन( पूर्वांचल) के जिला अध्यक्ष बलदाऊ सिंह यादव ने किसान यूनियन के अन्य पदाधिकारी के साथ उक्त किसानों की हुई क्षतिपूर्ति के संबंध में जिलाधिकारी चंदौली के नाम से उपजिला अधिकारी नौगढ़ के कार्यालय में पत्रक देकर किसानों की हुई क्षति के संबंध में संबंधित अधिकारी कर्मचारीगणों के माध्यम से नौगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में निष्पक्ष जांच कर कर क्षतिग्रस्त किसने को चिन्हित कर उचित क्षतिपूर्ति करने की मांग करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की । इस मौके पर जिला अध्यक्ष बलदाऊ सिंह योगेश कुमार , परमानंद सिंह ,शंभू नाथ, श्याम सुंदर, अशोक कुमार व जिला मीडिया प्रभारी मदन मोहन उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ