मूसाखांड बांध से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी। नौगढ़ व लतीफशाह बांध हुआ फूल।
लगातार हो रही बारिश से कर्मनाशा नदी के तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराया।
पीछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली अन्तर्गत नौगढ़ बांध पूर्णतया भर चुका है, जिससे बांध का पानी आगे के लिए खोल दिया गया है। वहीं लतीफशाह बांध भी ओभर फ्लो में है। ये सब देखते हुए चंद्रप्रभा प्रखंड ने कर्मनाशा नदी के तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बताते चलें कि नौगढ़ बांध पूर्ण क्षमता तक भर गया है। अतः नौगढ़ बाँध के बाढ़ का पानी मूसाखांड बाँध में आ रहा है, इस समय मूसाखांड बाँध का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। किसी भी समय मूसाखांड बाँध से खोला गया पानी लतीफशाह वीयर के माध्यम से कर्मनाशा नदी में जायेगा ।
अतः कर्मनाशा नदी के तटवर्तीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं संबंधित अधिकारियों व क्षेत्रीय प्रशासन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ