नि:शुल्क कोचिंग सेंटर छांव एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

नि:शुल्क कोचिंग सेंटर छांव एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस। 



खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा में स्थित अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित छांव एकेडमी में धूमधाम व हर्षोल्लास के शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान छांव एकेडमी के बच्चों द्वारा यूनिक तरीके से अपनी प्रतिभाओं की पहचान कराते हुए वेस्टेज चीजों से बिना पैसे के सजावट और अपनी शिक्षिका को उपहार भेंट किया गया। जिसका प्रशिक्षण बच्चों को पहले ही दिया गया था कि घर पर पड़ी वेस्टेज चीजों का उपयोग किस प्रकार करते हैं। 



इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के विशेष टीम लिडर अरविंद कुशवाहा के द्वारा किया गया।



 इस दौरान बच्चों में भी मिष्ठान वितरण किया गया तथा अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव राजकमल सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह तथा कोआर्डिनेटर अरविंद कुशवाहा तथा जिला उपसचिव रविन्द्र कुमार मौर्य की गरिमामई उपस्थिति में छांव एकेडमी की शिक्षिका सुप्रिया मौर्या के द्वारा केक काटा गया। 



वहीं बच्चों के द्वारा जो अपनी प्रतिभा व कला के द्वारा कार्यक्रम को सुंदर व स्वर्णिम रूप दिया गया उसके लिए अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह मौर्य उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ