पावरहाउस के सरकारी आवास में आकाशीय बिजली से लाखों का नुक़सान, भवन में पड़ी दरारें।

 पावरहाउस के सरकारी आवास में आकाशीय बिजली से लाखों का नुक़सान, भवन में पड़ी दरारें। 



खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत स्थित पावरहाउस 33/11 उपकेंद्र सुकृत पर बने सरकारी आवास पर आकाशीय बिजली गिरने से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल गया।



 आपको बताते चलें कि पांच सितंबर को दिन में मौसम अचानक बिगड़ गया। तेज गरज के साथ बारिश होने लगी इसी दौरान पावरहाउस सुकृत पर बने सरकारी आवास के उपरी हिस्से पर आकाशीय बिजली का जोरदार झटका लगा। इस दौरान छत के ऊपर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गया। 



बिजली का झटका इतना तेज था कि उस भवन में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कूलर, पंखा, फ्रीज आदि जल गया तथा आवास में हुए वायरिंग के केबल व हल्के तार गलकर बीच-बीच से टूट गए तथा दीवार में कई जगह दरारें पड़ गई। 



हालांकि अच्छा संयोग रहा कि इस दौरान किसी कर्मचारी को हानि नहीं पहुंचा क्योंकि घटना के वक्त कई कर्मचारी आस पास ही कुछ दूरी पर थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ