3 दिन से लापता युवक का मिला शव, हेरोइन का करता था नशा
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 6 नवंबर 2024 को थाना चकरघट्टा अंतर्गत जय मोहनी गांव का रहने वाला रमेश पुत्र नंदू उम्र 35 वर्ष जो बिगड़ तीन दिन से लापता था जिसका शव जय मोहनी गांव में झाड़ियां के पास मिला सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम व मौके पर पहुंचे परिजनों के अनुसार रमेश हीरोइन जैसे नशा का सेवन करता था तथा घटनास्थल पर कुछ सामग्री को देखकर अनुमान भी लगाया जा रहा है की नशा ही मृत्यु का कारण हो सकता है किंतु प्रशासन जांच पड़ताल में जुड़ गई है शव को अपने कब्जे में लेकर मोचनी भेजने की तैयारी की कार्यवाही कर रही है मृत्यु का कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। यह घटना दुखद है इससे परिवारजन और परिजनों में शोक का माहौल बना हुआ है पत्नी सीमा दो बेटे और एक बेटी का रोकर रो-रो कर बुरा हाल है
0 टिप्पणियाँ