5 पेटी अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ 02 अभियुक्तों को नौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 5 पेटी अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ 02 अभियुक्तों को नौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली 



  पुलिस अधीक्षक  चन्दौली  आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व  अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व  क्षेत्राधिकारी नौगढ़  कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण /निर्देशन में  थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही हेतु  आज दिनांक 15 नवंबर 2024 को थाना अध्यक्ष नवगढ़   कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम के द्वारा कस्बा नौगढ़ से समय  20.30 बजे 5 पेटी अवैध विस्फोटक पदार्थ (1000 पीस बेलनाकार गुल्ला) कुल वजन 125 किग्रा बरामद कर  02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । बरामद 5 पेटी अवैध विस्फोटक पदार्थ व गिरफ्तार 02 नफर अभियुक्तगण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर  

 1. मु0अ0सं0 112/2024  धारा 288 BNS व धारा  4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 थाना नौगढ कार्यवाही की गई गिरफ्तार अभियुक्तों में

1. दिनेश कुमार पुत्र नौरंग राम नि0 ग्राम रामपुर चमरही थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 39 वर्ष 

2. शिवाकान्त सिंह पुत्र स्व0 बनारसी दास निवासी ग्राम वार्ड न0 05 नगर पंचायत चकिया थाना चकिया जनपद उम्र करीब 49 वर्ष चन्दौली  

 गिरफ्तार करने वाली टीम में

1.थानाध्यक्ष  कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली 

2 .उ0नि0 अभय कुमार सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली

3 .हे0का0 आशुतोष सिंह  थाना नौगढ जनपद चन्दौली

4. हे0का0 परशुराम थाना नौगढ जनपद चन्दौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ