महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अखण्ड हरि कीर्तन का किया गया आयोजन।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अखण्ड हरि कीर्तन का किया गया आयोजन। 



मिर्जापुर। जनपद के नारायनपुर क्षेत्र के जोगवां में हर साल की भाती इस वर्ष भी ग्राम जोगवा में शुबिकेश्वर  महादेव की मंदिर में अखंड हरिकीर्तन के साथ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी ग्रामवासियो के  सहयोग से महादेव का श्रृंगार व कीर्तन का आयोजन हुआ।  



जिसमें मुख्य  जजमान रिंकू दुबे व ज्योति भूषण उपाध्यय, चन्दन पांडये, राजीव पाण्डेय, शम्भू गुप्ता,  अभय शंकर दुबे, बिनोद सिंह, पिंटू पाल, गोपी पाण्डेय, ब्रिज भूषण उपाध्यय सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित होकर भजन कीर्तन किये तथा प्रसाद ग्रहण किए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ