सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पच्चीस हजार का इनामिया को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली।
सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पर क्राइम नं0 25/2025 धारा 310(2),317(3) बीएनएस में वांछित 25000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त भागने के प्रयास में फायर करने पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के घायल हो जाने के सम्बन्ध में-
प्रकरण-* अवगत कराना है कि दिनांक 24.02.2025 को समय करीब 10.00 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि क्राइम नं0 25/2025 धारा 310(2),317(3) बीएनएस में वांछित 25000 रुपये का इनामिया अभियुक्त विशाल उर्फ अलगू यादव पुत्र दिनेश यादव, निवासी मढ़नी शंकरपुर थाना चौबेपुर वाराणसी जो मोटरसाइकिल से घटना करने की फिराक में घूम रहा है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, प्रभारी निरीक्षक चोपन, थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया, चौकी प्रभारी सुकृत द्वारा अभियुक्त का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु अभियुक्त द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को आगे भगाते हुए लोहारा नहर पटरी से तकिया की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ दूरी पर जाकर अनियंत्रित होकर गिर गया और जान से मारने की नियति से पुलिस पर फायर करते हुए भागना चाहा किन्तु पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया जिसे उपचार हेतु पुलिस टीम के साथ हॉस्पिटल रवाना किया गया । मौके पर उच्चाधिकारीगण व फील्ड यूनिट मौजूद है। शान्ति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
*बरामदगी का विवरण-*
01 अदद मोटरसाइकिल (पैशन रंग लाल व काला), 01 अदद मोबाइल, 01 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस व लूट का 2840 रुपया किया गया बरामद।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. निरीक्षक सत्येन्द्र राय थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
2. निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
3. उ0नि0 कमलनयन थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र।
3. उ0नि0 बृजेश पाण्डेय चौकी प्रभारी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
4. आरक्षी रमेश गोंड़ थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
0 टिप्पणियाँ