अज्ञात कारणों से घर में आग लगने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलसे।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
चंदौली। थाना चकरघट्टा अंतर्गत मझगवां निवासी राजेश पुत्र बल्ली के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में खेल रहे दो मासूम बच्चे बुरी तरह से झुलस गए ग्रामीणों को सूचना मिलते ही आनन ऑफानन में आग को बुझाने में जुट गए किन्तु घर के अन्दर आग फैल चुकी थी जिसमें अखिलेश पुत्र राजेश उम्र 7 वर्ष व अंगद पुत्र राजेश उम्र 5 वर्ष घर में ही खेल रहे थे कि आग की लपटे ने उन्हें बुरी तरह से झुलसा दिया।
वहीं ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लोढी सोनभद्र ले गए जहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया। फिर परिजनों व परिवार के लोगों ने लोहरा किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं राजेश पुत्र बाली मझगवां गांव के निवासी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है अर्थात बहुत ही गरीब परिवार से हैं जिसका आग से घर के अंदर खाने पीने वह सोने वह अन्य उपयोगी चीजे जलकर राख हो गई हैं आपको बता दें कि जिस समय आग लगी उसे समय माता कुसुम घर के बाहर किसी काम के लिए गई हुई थी । परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा गया है जिसके लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ