अपना जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सोनभद्र से नाखुश लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्या के कैडर मीटिंग व अभिभाषण का किया बहिष्कार।

 अपना जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सोनभद्र से नाखुश लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्या के कैडर मीटिंग व अभिभाषण का किया बहिष्कार। 



सोनभद्र। अपना जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय स्वामी प्रसाद मौर्या जी के सोनभद्र आगमन पर उनके ही पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उनका आगवानी नहीं किए और नहीं भव्य स्वागत कर पाए। गौरतलब है कि आज स्वामी प्रसाद मौर्या जी का सोनभद्र आगमन हुआ। आगमन का डंका तो हफ्तों पहले पूरे जनपद में पीटा गया लेकिन जमीनी हकीकत यही थी कि उनको सुनने तथा उनके स्वागत में ना के बराबर जनता आगे आई।  हर जगह महज पांच दस की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कहीं कहीं तो ऐसा हुआ कि स्वामी का काफिला रूका ही नहीं और माला फुल लिए इंतजार करते रह गए लेकिन संख्या को देखकर गाड़ी रोकना वाजिब नहीं समझा गया। 

स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा कैडर मीटिंग का लोगों ने किया बहिष्कार -

गौरतलब है कि जनपद में स्वामी प्रसाद मौर्या के रात्रि विश्राम के दौरान कैडर मीटिंग रखा गया था लेकिन जनपद आगमन पर जब उनका काफिला कई जगहों पर नहीं रूका और लोग माला फुल लेकर इंतजार करते रहे यही कारण बना कि लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्या के कैडर मीटिंग और जनसंवाद का बहिष्कार कर दिए। इस दौरान लोगों ने कहा कि ऐसे नेता सिर्फ पूंजिपतियों के होते हैं जो कि हम लोगों जैसे मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय लोगों को कुछ नहीं समझते। वहीं अपना जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सोनभद्र के व्यवहार से नाखुश होकर पूरे पार्टी का बहिष्कार करने का आह्वान कर दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ