होली बना मातम का माहौल। सुकृत पुलिस चौकी के पास सड़क दुघर्टना में एक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

 होली बना मातम का माहौल। सुकृत पुलिस चौकी के पास सड़क दुघर्टना में एक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल। 





सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी के भीषण सड़क दुघर्टना में एक की मौत और दो लोगों के गंभीर रूप घायल होने से  परिजनों के साथ साथ क्षेत्र में मातम छा गया। वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। गौरतलब है कि सुकृत चौकी के पास वाराणसी- शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सुकृत चौकी से महज 200 मीटर उत्तर दिशा में हुई। वाराणसी की ओर से आ रही ट्रक संख्या UP62CT7362 ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।इस हादसे में बिक्की (22 वर्ष), गुड्डू चौहान निवासी ग्राम लोहरा की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं, चिरागन (16 वर्ष), पुत्र प्रकाश, निवासी लोहरा और श्यामबाबू (18 वर्ष) पुत्र दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सुकृत चौकी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने राजमार्ग पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। वहीं मृतक और घायलों के परिवार में कोहराम।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ