दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में सात घायल 02 की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 13 मार्च 2025 को थाना नौगढ़ क्षेत्र के कहुअवाघाट पुल के पास एवं गहिला बाबा मोड़ पर 02 अलग-अलग जगह पर सड़क दुर्घटना में 07 लोग घायल हो गए हैं जिसमें 02 की हालत गंभीर हो गई है। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जिसमें जरहर निवासी मंगरु बनवासी अपनी दो पुत्रियों निशा और आशा को लेकर होली का सामान खरीदने के लिए नौगढ़ बाजार आ रहे थे और पढ़ौती के अंगद सामान लेकर अपने घर जा रहे थे कहुअवाघाट पुल के पास दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चारो गंभीर रूप से जख्मी हो गए राहगीरों के द्वारा 112 पुलिस को फोन कर दिया मौके पर 112 पुलिस पहुंच गई और चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक एस एस एजाजुद्दीन ने प्राथमिक उपचार किया।
दूसरी घटना में नौगढ़ मधुपुर मुख्य मार्ग पर जय मोहनी पोस्ता गांव के समीप गहिला बाबा मोड़ पर जंगली जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें 3 वर्षीय बालक सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सोनभद्र के केकराही गांव के निवासी जोखन कोल अपने संबंधी बबुंदर कोल एवं तीन वर्षीय पोते अर्घ को लेकर सोनभद्र के केकराही गांव से नौगढ़ के बसौली गांव पहुचाने आते समय उक्त घटना घटित हुई नौगढ़ से मद्धुपुर के तरफ जा रहे बसौली के अजय कोल व युवक मंगल दल के सुहेल खान केद्वारा 108 एंबुलेंस को फोन कर दिया मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंच गई और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान बबुंदर और जोखन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भी भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान नंदू राम युवा समाजसेवी कैलाश यादव ,सुभाष रामराज, अमरजीत व अन्य समाजसेवी गण मौके पर उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ