नौगढ़ क्षेत्र में भालू का आतंक खेत में सरसों काट रहे युवक पर हमला कर किया लहू लोहान
युवक की हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर ।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
नवगढ़ क्षेत्र में के लौवारी कला गांव के युवकराम भवन के ऊपर भालू ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। जिसके हाथ पैर और जांघ में भालू ने बुरी तरह से नोच डाला जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई। परिवार जनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। आपको बता दें कि लौवारी कला गांव जंगल के करीब है के रामभवन पुत्र रामनरेश उम्र 40 वर्ष ने मंगलवार को जंगल के समीप अपने खेतों में सरसों
काटने गया था अचानक भालू ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया और युवक के हाथ ,पैर, सिर और जांघ को बुरी तरह नोचने लगा चीखने चिल्लाने से बगल के जंगल में मवेशियों को चरा रहे चरवाहों ने लाठी डंडा लेकर दौड़ते हुए आए। किसी तरह युवक को भालू से भालू जंगल में भाग गया । लेकिन गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।चरवाहों ने इसकी सूचना स्वजनों और प्रधान यशवंत सिंह यादव को दिया मौके पर प्रधान पहुंच गए और 108 एंबुलेंस को फोन कर दिया आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक चंद्र कुमार कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। युवक को भालू ने सिर, हाथ पैर और जांघ में इस कदर नोच दिया था कि खून रुकने का नाम नहीं ले रहा था जिससे युवक की हालत गंभीर होने लगी तो चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
0 टिप्पणियाँ