अग्नीशमन आपात सेवा के 04 वाहन पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
मदन मोहन जनपद चंदौली
लखनऊ मुख्यालय से जनपद चन्दौली अग्निशमन विभाग को अग्निशमन व आपात सेवा से आग व आपात सेवाओं के लिए 04 वाहन प्राप्त हुए हैं। जिनका आज दिनांक 23 अप्रैल.2025 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा इन चार वाहनों को शिविर पुलिस लाईन चन्दौली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा बताया गया कि प्राप्त वाहनों में 01 मोटरसाइकिल है जो कि अग्निशमन उपकरणों से सुसज्जित है और कम समय में पतली गलियों और कस्बों में पहुंचकर आग बुझाने के लिए डिजाइन की गई है। इसी क्रम में 02 पम्प यूनिट पिकअप वाहन व 01 फायर टेंडर (हाई प्रेशर ट्रक) प्राप्त हुआ है। प्राप्त हुए चार वाहनों से फायर सम्बंधित सूचना पर कम से कम समय में पहुचा जा सकेगा। सकरी गलियों व कस्बों में पहुंचना आसान रहेगा तथा रिस्पांस टाईम और बेहतर होगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर* सहित अग्निशमन के क्षेत्राधिकारी व अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ