बिग ब्रेकिंग। दु:खुद! अनियंत्रित ट्रक हाइवा ने एक व्यक्ति को रौंदा। वहीं लाखों का आर्थिक नुकसान।
(रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुमार सिंह)
सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक हाइवा ने एक व्यक्ति रौंदते हुए, पुलिया को तोड़ते हुए तथा बिजली के खंभे को ध्वस्त करते हुए दसों फीट नीचे खेत में जा गिरा। घटना में साइकिल से लकड़ी बेचने ले जा रहे सुकृत के एक गरीब व्यक्ति (बनवासी) की मौत हो गई वहीं हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। व्यक्ति के उपर इस तरह गाड़ी चढ़ी की उसका शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सुकृत की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए भेज दिया गया है। इस घटनाक्रम में लाखों का आर्थिक नुकसान भी हुआ है क्योंकि वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर बनी पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं सुकृत पावरहाउस उपकेंद्र 33/11 अन्तर्गत मधुपुर फीडर का एक सिमेंट पोल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिससे संबंधित फीडर की सप्लाई बाधित हो गई।
0 टिप्पणियाँ