प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मेगा जन चौपाल हुआ समपन्न।
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोदलपुर के प्राथमिक विद्यालय पर आज दिनांक 16 मई 2025 को "मेगा जनचौपाल" कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंदौली चंद्र मोहन गर्ग उपस्थित ना हो सकी । उनके स्थान पर डीसी मनरेगा रविंद्र कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में डीसी मनरेगा के साथ उप जिलाधिकारी नौगढ़आलोक कुमार खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह संयुक्त रूप से अन्नप्राशन और गोद भराई का रस में पूरा किया जिसमें मैं दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन कि रस्म पूरी की गई और प्राय सभी विभाग के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया तथा समस्याओं को लेकर आए जनता के समस्या निस्तारण के लिए संबंधित स्टॉल पर संपर्क कर अपने समस्या का निस्तारण हेतु सुझाव लिए इन स्टालों में मुख्य रूप से बाल पुश्तहार विभाग शिक्षा विभाग चिकित्सा विभाग पशु चिकित्सा विभाग उद्यम विभाग राजकीय होम्योपैथिक विभाग शिक्षा विभाग श्रम विभाग समाज कल्याण विभाग सहित अन्य कई विभाग शामिल रहे उप जिलाधिकारी ने श्रम विभाग को यह निर्देश देते हुए कहा कि आपका विभाग में यदि अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है तो आप अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन करें जिसे सरकारी सुविधाओं का लाभ आम जनमानस तक मिल सके कार्यक्रम का आयोजन उत्तम होने की दशा में ग्राम प्रधान की प्रशंसा की गई आपको बता दे कि यह कार्यक्रम से अधिकारी जनता से स्वयं मिलने तथा उनके समस्या का निदान करने के लिए प्रत्येक गांव में जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोग अधिकारियों के संपर्क में आकर अपने समस्याओं का निदान करा सके।
0 टिप्पणियाँ