नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया गया उद्धघाटन।
(रिपोर्ट - नेहा सिंह/सोनभद्र)
सोनभद्र। वैसे तो समाजसेवा के क्षेत्र में तमाम एनजीओ कार्य कर रही है, वहीं अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व रोजगार के क्षेत्र में काम कर रहा है। आपको बताते चलें कि फिलहाल यह संस्था चार जनपदों में काम रही है सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी।
वर्तमान समय में इस संस्था में लगभग 500 सदस्य सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं। संस्था के द्वारा अभी तक लगभग पच्चास नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा चुका है तो वहीं पर्यावरण के क्षेत्र में अभी तक सैकड़ों अलग अलग जगहों पर लाखों पौधों को रोपित किया गया है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर छाँव एकेडमी के नाम से नि:शुल्क कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं जिसमें सैकड़ों बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में दर्जनों नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर तथा निःशुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जा चुका है।
इसी कड़ी में 29 जुलाई 2025 को अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अपने गृह जनपद सोनभद्र के लोहरा नहर पर अपने केन्द्रीय कार्यालय पर नि:शुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में पुष्पांजलि कांवेंट स्कूल के डायरेक्टर माननीय ओमप्रकाश मौर्य जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बसपा के कद्दावर नेता व युवा समाजसेवी मनोज कुशवाहा जी तथा नेशनल बाल चिकित्सालय के डायरेक्टर व सपा नेता डॉ लोकपति पटेल, राष्ट्रीय समानता दल के कद्दावर नेता राकेश मौर्य जी, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरेश कुमार मौर्य, युवा समाजसेवी विजय मौर्य जी, पूर्व प्रधान कमलेश सिंह कुशवाहा जी, पारसनाथ सिंह, बसंत लाल मौर्य जी रहे।
वहीं इस दौरान आर के एस न्यूज के चीफ एडिटर राकेश कुमार जी, सूर्यभान सिंह जी, सुरेश यादव जी, रमेश सिंह, मंजू पटेल, गिरजा देवी, सुनैना देवी, मालती देवी, धर्मावती देवी, ज्योति मौर्य , विजयी सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजकमल सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पत्रकार बृजेश कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सिद्धांत वर्धन सिंह, मंडल अध्यक्ष लवकुश मौर्य, मंडल प्रभारी दिनेश कुमार जी, जिलाध्यक्ष सोनभद्र एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह जिला सलाहकार रविन्द्र कुमार मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष अंजू मौर्या, प्रशिक्षिका सुप्रिया मौर्या, ब्लाक प्रभारी अरविंद कुशवाहा, ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य, ब्लाक सचिव रविन्द्र कुमार जी , समानता की एक पहल से संजय गायक , मनोज कुमार मौर्य, राजेश कुमार जी, रामकेश मास्टर जी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ